REET 2023 Notification Released Soon |रीट भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द ही जारी

राजस्थान में REET 2023 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार खबर है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने हर साल रीट परीक्षा के आयोजन की घोषणा की है। की REET 2023 Notification जल्द ही जारी होगा | इसके लिए अब UPSC की तर्ज पर हर साल Reet की प्रतियोगिता परीक्षा कराई जाएगी | REET 2023 का नोटिफिकेशन अगले माह बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है। यह राजस्थान के Reet की तैयारी कर रहे बी.एड और बीएसटीसी धारी युवाओं के लिए बड़ी शानदार खबर है | Reet 2023 का नोटिफिकेशन बोर्ड द्वारा जारी होने पर इस लेख में निचे लिंक जारी कर दिया जायेगा जिसके माध्यम से योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते है |

REET 2023 Notification

REET Vacancy 2023 Overview

OrganizationBoard of Secondary Education Rajasthan
Post Name3rd grade teacher
Vacancy34000
Salary/ Pay Scale9300-34800 with grade pay Rs. 3600
Job LocationRajasthan
Mode Of ApplicationOnline
Start Date Online ApplicatonUpdate soon
Last Date Online ApplicatonUpdate soon
Official NotificationUpdate soon
Official Webstiterajeduboard.rajasthan.gov.in

REET 2023 Application Fee

  • REET 2023 में लेवल प्रथम के लिए आवेदन करने का शुल्क 550 रुपए रखा गया है।
  • REET 2023 में द्वितीय लेवल के लिए आवेदन करने का शुल्क भी 550 रुपए रखा गया है।
  • REET लेवल प्रथम और द्वितीय दोनों के लिए आवेदन करने का शुल्क 750 रुपए रखा गया है।
  • उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है।

Age limits For REET 2023

REET 2023 को राजस्थान सरकार द्वारा पात्रता परीक्षा घोषित किया गया है। इसलिए इस परीक्षा को किसी भी आयु वर्ग का उम्मीदवार दे सकता है। इसलिए इस परीक्षा के लिए कोई भी आयु सिमा निर्धारित नहीं है |

ये भी पढ़े :- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर Rajasthan RAS Recruitment 2023 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है |

Education Qualification For Reet 2023

रीट भर्ती 2023 में प्रथम लेवल के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए।

Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known)
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 45% marks and passed 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) in accordance with the NCTE (Recognition, Norms and Procedure) Regulation, 2002.
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4-year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed).
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 2-year Diploma in Education (Special Educaton).
Graduation and two year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) passed.

रीट भर्ती 2023 में द्वितीय लेवल के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए।

Graduation and 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known) passed or appearing in final year of this course.
At least 50% marks either in Graduation or post Graduation and B.Ed. passed or appearing in final year of Bachelor in Education (B.Ed).
Graduation with at least 45% marks and 1-year B.Ed. passed, in accordance with the NCTE (Recognition, Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard.
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4-year Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed).
Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4-year BA-BEd or BSc-BEd.

Exam Pattern for REET 2023

REET level 1 exam pattern :- 
  • प्रश्नों की कुल संख्या: 150 प्रश्न
  • अधिकतम अंक: 150 अंक
  • कुल समय: 2 घंटा 30 मिनट
  • प्रश्नों का प्रकार: बहुविकल्पीय ओएमआर शीट आधारित
  • नेगेटिव मार्किंग: नहीं रखी गई है
विषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंक
बाल विकास और शिक्षण विधियां3030
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150
REET level 2 exam pattern :- 
  • प्रश्नों की कुल संख्या: 150 प्रश्न
  • अधिकतम अंक: 150 अंक
  • कुल समय: 2 घंटा 30 मिनट
  • प्रश्नों का प्रकार: बहुविकल्पीय ओएमआर शीट आधारित
  • नेगेटिव मार्किंग: नहीं रखी गई है
विषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंक
बाल विकास और शिक्षण विधियां3030
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन6060
कुल150150

How to Apply REET 2023

RREET 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए REET 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। :-

  • सबसे पहले उम्मीदवार को निचे दिए लिंक के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद उम्मीदवार को होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर उम्मीदवार को REET 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद REET 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है |

Important Links For REET 2023

Official NotificationUpdate Soon
Exam DateUpdate Soon
Official Website rajeduboard.rajasthan.gov.in

FAQ’s

REET 2023 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा ?

REET 2023 का नोटिफिकेशन बोर्ड द्वारा अगले माह जारी कर दिया जायेगा |

REET 2023 कितने पदों के लिए आयोजित की जाएगी ?

REET 2023 आयोजित बोर्ड द्वारा लगभग 34000 पदों पर जारी की जाएगी |

Leave a Comment