EPFO SSA Recriutment 2023 Notification Out

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA ) , EPFO SSA Recriutment 2023 का आयोजन कर रही है | योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन इस लेख में निचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना registration NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर करा सकते है |

EPFO SSA Recriutment 2023

EPFO SSA Recriutment 2023

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में सामाजिक सुरक्षा सहायकों (SSA) और आशुलिपिकों की भर्ती के लिए Latest Notification अपनी ऑफिसियल वेबसाइट जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 27 मार्च, 2023 से विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट Recruitment.nta.nic.in से EPFO SSA Recriutment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित सभी विवरण नीचे इस लेख में दिए गए हैं।

Eligibility EPFO SSA Recriutment 2023Eligibility EPFO SSA Recruitment 2023Overview

OrganizationEmployees Provident Fund Organization (EPFO)
Post NameSocial Security Assistant (SSA), Stenographer
Advt. No.EPFO SSA Recruitment 2023
Total Post 2859
Salary/ Pay Scale29200- 92300/- (Level-5)
Application ModeOnline
Application Start Date 27 March 2023
Application Last Date26 April 2023
Job LocationAll India
EPFO SSA admit card1 week before the Exam
Official Websiteepfindia.gov.in

EPFO SSA 2023 Vacancy Detail

CategoryPost
Stenographer Group C185
Social Security Assistant (SSA)2674
Total 2859

EPFO SSA 2023 State Wise Vacancy Details

SSA Recriutment 2023
SSA Recriutment 2023

Eligibility For EPFO SSA Recruitment 2023

Stenographer Group C   -   10+2 Intermediate, Dictation:-10 Min at 80 WPM
                                                writing speed:-English 50 WPM Or, Hindi 65 WPM
Social Security Assistant (SSA)    -   Bachelor’s Degree, English Typing speed: 35 WPM OR
                                                             Hindi Typing speed: 30 WPM

Application Fee For EPFO SSA 2023 Vacancy

Gen/ OBC/ EWS                -            	Rs. 700/-
SC/ ST/ PwD/ Female/ ESM        -      Nill

Age Limits for EPFO SSA 2023 Vacancy

विभाग के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार निचे इस तालिका में उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम और अधिकतम ही बताया गया है | जो की निम्न अनुसार है | –

EPFO SSA न्यूनतम आयु     -    18 वर्ष 
EPFO SSA अधिकतम आयु   -  27 वर्ष 
आयु में छूट                        -       भारतीय सरकार के नियमानुसार |

यह भी पढ़े – Technical and Scientific 598 Posts Out

EPFO SSA Recriutment Exam Pattern 2023

  • नकारात्मक अंकन – 1/4th
  • समय अवधि – 2 घंटे
  • परीक्षा – कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
SubjectQuestionsMarks
General Aptitude30120
Quantitative Ability30120
General Knowledge (GK)30120
General English and Comprehension50200
computer1040
Total150400

EPFO SSA Recriutment 2023 Selection Process

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं : –

  • Online (CBT) लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट (स्टेनो / टाइपिंग)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

यह भी पढ़े – रीट मुख्य परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की जारी

How to Apply EPFO SSA Recriutment 2023

योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन कर अपना आवेदन समय सीमा के अंदर onlie Mode के माध्यम से भर सकता है |

  • सबसे पहले उम्मीदवार को निचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • प्रत्येक उम्मीदवार को अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना चाहिए |
  • सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे आईडी प्रूफ, पता विवरण और बुनियादी विवरण एकत्र करें और उन्हें Online आवेदन के समय तैयार रखें।
  • अब उम्मीदवार फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और आईडी प्रूफ सहित आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करें।
  • उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र को भरते समय , यह सुनिश्चित करते हुए भरे कि प्रदान की गई सभी जानकारी सटीक और पूर्ण हो |
  • आवेदन को जमा करने से पहले आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन कर और त्रुटियों और गलतियों की जांच ध्यान पूर्वक कर ले |
  • आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, यदि आवश्यक हो, तो उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा |
  • अब उम्मीदवार को आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख ले |

Important Links for EPFO SSA Recriutment 2023

EPFO SSA Recruitment 2023 Notification PDF (SSA)Click Here
EPFO Steno Recruitment 2023 Notification PDF (Steno)Click Here
Apply Online Click Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

Q :- EPFO SSA Recriutment 2023 में कितने पदों आयोजित होगी ?

Ans : – EPFO SSA Recriutment 2023 में विभिन्न पद के लिए 2859 रिक्तयों पर आयोजित होगी |

Q :- EPFO SSA Recriutment 2023 में आवेदन करने लिए अंतिम तिथि क्या है ?

Ans :- EPFO SSA Recriutment 2023 में आवेदन करने लिए अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2023 है | उम्मीदवार अपना समय सीमा के अंदर अपना आवेदन जमा करा दे |

2 thoughts on “EPFO SSA Recriutment 2023 Notification Out”

Leave a Comment